बारात से लौट रहे दो बाइक सवार युवकों की हादसे में मौत,10 किमी तक घसीटते ले गई पिकअप
जांजगीर ! 18 अप्रैल की शाम कसडोल क्षेत्र के चंगोरी निवासी दो युवक शादी समारोह में शामिल होने हिर्री आये हुये थे। जो लौटते वक्त सडक़ हादसे का शिकार हो गये।

जांजगीर ! 18 अप्रैल की शाम कसडोल क्षेत्र के चंगोरी निवासी दो युवक शादी समारोह में शामिल होने हिर्री आये हुये थे। जो लौटते वक्त सडक़ हादसे का शिकार हो गये। एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, वहीं एक अन्य घायल युवक की मौत इलाज के दौरान हो जाने की बात सामने आई है। खास बात यह रही कि दुर्घटनाकारित वाहन बोलेरो पिकअप के चालक ने बाईक सवारों को ठोकर मारने के बाद वाहन रोके बिना तेज रफ्तार से गाड़ी 10 किलो मीटर आगे तक ले गया। जिसमें फंसा युवक बुरी तरह जख्मी होकर दम तोड़ दिया।
घटना पामगढ़ की है जहां कसडोल क्षेत्र के चंगोरी निवासी 18 वर्षीय दामेश्वर पिता लवकुश व 16 वर्षीय दरसू पिता हरीश चंद्र शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव पामगढ़ होते लौट रहे थे। तभी शाम 7 व 8 बजे के बीच विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो पिकअप क्रमांक सीजी 22 सी 0150 के चालक भुईगांव निवासी पंकजदास द्वारा बाईक सवार युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे दरसूराम छिंटककर दूर जा गिरा, वहीं दामेश्वर वाहन के बीच में फंस गया। बोलेरो चालक ने वाहन रोकने के बजाय रफ्तार बढ़ा दी। जिससे वाहन के नीचे फंसा युवक करीब 10 किलो मीटर दूर घसीटते हुये चला गया। जिसे देवरघटा के पास आरोपी वाहन सहित छोडक़र फरार हो गया। घटना की जानकारी पर पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा करने के साथ ही वाहन को अपने कब्जे में लिया है। वहीं घायल युवक दरसूराम पिता हरीश चंद्र को इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर गंभीर हालत में भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। दुर्घटना से युवकों की बाईक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस वाहन चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।


