झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन ने कसा शिंकजा
जांजगीर ! जिले भर में फैले नीम-हकीमों के विरूद्ध कार्रवाही को लेकर स्वास्थ्य अमला व जिला प्रशासन हरकत में आया है।

अभियान के पहले दिन नवागढ़ के 2 व सक्ती में 1 क्लिनिक सील, अधिकांश क्लिनिक संचालक हुए भूमिगत
जांजगीर ! जिले भर में फैले नीम-हकीमों के विरूद्ध कार्रवाही को लेकर स्वास्थ्य अमला व जिला प्रशासन हरकत में आया है। रविवार को की गयी कार्रवाही में नवागढ़ क्षेत्र के दो व सक्ती क्षेत्र के एक क्लिनिक को जांच टीम ने सील करते हुए दवाईयां व उपकरण जब्त की है। वही इस कार्रवाही की भनक लगते ही अधिकांश क्लिनिक संचालक अपना डिसपेंसरी बंद कर फरार हो गये है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय से मिले निर्देश के बाद विभाग ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सभी जिला कलेक्टरो को अपने-अपने क्षेत्र में छ.ग. मेडिकल काऊंसिल से बिना पंजीयन कराये संचालित क्लिनिको को बंद कराने का निर्देश दिया गया था। आज सक्ती अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के नेतृत्व में बाराद्वार में संचालित विश्वास क्लिनिक में औचक निरीक्षण किया गया इस टीम में बीएमओ सक्ती डॉ. चौधरी के आलावा थाना प्रभारी बाराद्वार भी उपस्थित थे। जांच के दौरान क्लिनिक संचालक सुशांत घोष के पास वैध डिग्री नहीं मिला न ही पंजीयन की काफी उपलब्ध करा पाये इसे आलावा नर्सिग एक्ट के तहत लाइसेंस भी नहीं मिल पाया। फलस्वरूप जांच टीम ने उनके क्लिनिक को सील करते हुए वहां उपलब्ध दवाईयां इंजेक्शन व जांच उपकरण जब्त कर लिया है। इसी तरह नवागढ़ विकासखण्ड क्षेत्र के नेगरूडीह में संचालित डॉ. साहू क्लिनिक व मिस्दा में संचालित फत्तेलाल पटेल की क्लिनिक को सील किया गया है। नवागढ़ बीएमओ डॉ. नरेश साहू ने बताया कि जिला प्रशासन से मिले निर्देश के तहत यह अभियान शुरू किया गया है। जिसकी भनक लगने के साथ ही अनेक क्लिनिक संचालको ने शटर गिरा दिया फलस्वरूप टीम फिलहाल वापस लौटी है, परन्तु यह अभियान आगे भी जारी रहेगी।
नीम हकीमों में हडक़म्प
बिना वैध पंजीयन व लाइसेंस के धड़ल्ले से गंभीर से गंभीर बीमारी शत्-प्रतिशत इलाज का दावा करने वाले झोलाछाप डॉक्टरो में विभाग द्वारा की जा रही है, इस कार्रवाही से हडक़म्प मचा हुआ है। ज्यादातर क्लिनिकों में ताला लटका संचालक फरार हो गये है।
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से मंगाई गई जानकारी
जिले के शहरी व ग्रामीण इलाको में लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले कथित झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाही सुनिश्चित करने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से जानकारी एकत्र करायी जा रही है। सूत्रो की माने तो ऐसे क्लिनिकों की संख्या जिले में 4 सौ से भी ज्यादा है, जिन पर शिकंजा कसने विकासखण्डवार टीम गठन किया गया है।


