छत्तीसगढ़ में बढ़े अपराधों के लिए राज्य सरकार दोषी- जोगी
जांजगीर ! पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी आज जांजगीर पहुंच लैलूंगा मे पदस्थ रैंजर डीआर लदेर की हत्या के मामले को शासन की चुक बताया और जिला मुख्यालय में समाज के साथ

रैंजर स्व. लदेर के निवास पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री, शहीद का दर्जा देने की मांग को ठहराया जायज
जांजगीर ! पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी आज जांजगीर पहुंच लैलूंगा मे पदस्थ रैंजर डीआर लदेर की हत्या के मामले को शासन की चुक बताया और जिला मुख्यालय में समाज के साथ सर्व दलिय मंच द्वारा शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन का समर्थन किया।
श्री जोगी ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेकर हुए प्रदेश मे माफिया राज चलने का आरोप लगाया है और दलित समाज के लोगो को षडयंत्र के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा। जोगी के जांजगीर दौरा से जिले मे छ.ग. जनता जोगी कांग्रेस के पदाधिकारी भी जिला मुख्यालय पहुंचे, अपने समर्थको के साथ अजीत जोगी स्व. डीआर लदेर के निवास पहुंचे जहाँ उनके परिजनो से मुलाकात कर शोक प्रकट की। उन्होने परिजनो से भरोसा दिलाया है कि डीआर लदेर के परिवार को हर संभव शासन की मदद दिलाई जाएगी साथ ही स्व. लदेर की पत्नी को शासकीय नौकरी, बच्चो को सेंट्रल स्कूल मे नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ डीआर लदेर को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की है। उन्होंने परिजनो से चर्चा के बाद धरना स्थल मे पहुंच कर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया और प्रदेश मे बढ़े अपराधो के लिए राज्य सरकार को दोषी बताया। उन्होंने कहा कि रैंजर डीआर लदेर साहसी और इमानदार अधिकारी थे। जिसके कारण उन्हे वन माफियाओ ने षडयंत्र के तहत हत्या की, इसके बाद भी सरकार इस मामले मे मु्ख्य आरोपी तक नही पहुंच पाई है। अजीत जोगी ने रैंजर डीआर लदेर को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग को बुलंद करने के लिए सर्वदलिय मंच के साथ होने की बात कही। इसके अलावा परिवार को पालन पोषण से साथ बच्चो के शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था किए जाने की मांग की है और मांग पूरा नही होने पर इस आंदोलन को और उग्र कर बच्चो को उनका अधिकारी और परिवार को न्याय दिलाने मे कोई कसर नहीं छोडऩे की बात कही। जोगी के साथ धरना स्थल में इब्राहिम मेमन, जिला पंचायत सदस्यत संदीप यादव, रविन्द्र द्विवेदी, जैजैपुर से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश चन्द्रा सहित बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित थे।
कैण्डल मार्च
शाम के समय कैण्डल मार्च निकाला गया जिसमें सैकड़ो की तादात में जनसमूह ने उनके आवास से गांधी चौक, कचहरी चौक होते हुए अंबेडकर प्रतिमा स्थल से शहीद स्मारक स्थल पहुंची जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में विभिन्न सामाजिक संगठनों, मंचों एवं समितियों व आम नागरिकों के द्वारा रैजर स्व. लदेर को श्रद्धांजलि दिया गया।


