इलेक्ट्रिकल दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक
जांजगीर ! इलेक्ट्रिकल दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। यह घटना नगर के वार्ड नं. 2 कसेर पारा में शासकीय हाई स्कूल के पास स्थित टुकेश इलेक्ट्रिकल में सुबह लगभग 8 बजे के आसपास घटित

जांजगीर ! इलेक्ट्रिकल दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। यह घटना नगर के वार्ड नं. 2 कसेर पारा में शासकीय हाई स्कूल के पास स्थित टुकेश इलेक्ट्रिकल में सुबह लगभग 8 बजे के आसपास घटित हुआ है, जिसमें आग लगने के बाद देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। इस घटना में दुकान में रखे कुलर, पंखे, केबल वायर, बिजली फिटींग समान, मिक्सी सहित अन्य कई विद्युत उपकरण आगजनी की चपेट में आकर पुरी तरह जलकर राख हो गये। आग लगने की सूचना जैसे ही मोहल्ले वासियों को मिली तो सभी लोग आग बुझाने के लिए मौके पर पहुँचे और इसकी सूचना नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल को दी, जिन्होने घटना को देखते हुए तत्काल नगर पालिका का अग्नीशामक वाहन घटना स्थल के लिए रवाना किया। दमकल कर्मचारियों के साथ मोहल्ले के युवक गोपाल गौतम, लाल कसेर, सुरेश कसेरा सहित अन्य ने आग बुझाने में अपनी सक्रियता दिखाते हुए तत्काल आधे घण्टे के अन्दर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा समान एवं दुकानदार की दुकान में रखी बाईक पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे, दुकान में आग लगने का कारण अज्ञात हैं। दुकान मालिक टूकेश देवांगन पिता स्व. लीलाधर ने अपने पिता की मृत्यु के बाद अपने भाई के साथ मिलकर छोटे-मोटे कार्य मेहनत मजदूरी करता था उसके द्वारा 4 माह पूर्व ही अपनी कुछ जमीन एवं घर के जेवर आदि बेंचकर दुकान प्रारंभ की थी, जिसमें लगभग 15 लाख रूपये का समान भरकर दुकान प्रारंभ की गई थी। इस आगजनी के बाद एक बार फिर टूकेश देवांगन की स्थिति पहले से और अधिक बूरी हो गई हैं। अब उन्हे फिर नये सिरे से अपना से अपना जीवन-यापन करने के लिए प्रयास करने होंगे। पुलिस द्वारा सूचना पर मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया हैं।


