Top
Begin typing your search above and press return to search.

जल संसाधन विभाग के ईई को कारण बताओ नोटिस

जांजगीर जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर हरवंश की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई।

जल संसाधन विभाग के ईई को कारण बताओ नोटिस
X

जांजगीर ! जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर हरवंश की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। जल संसाधन विभाग जांजगीर एवं सक्ती के कार्यपालन अभियंता के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत वसंत मौजूद रहे। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने कहा कि ऐसे ग्राम पंचायत जहां पर पानी को लेकर समस्या है, वहां पर बोर खनन, हेंडपंप खुदवाए जाएं। गर्मी के दिनों में पानी की विकराल समस्या कई गांवों में उत्पन्न हो रही है, इसको देखते हुए मौके पर टीम को भेजा जाए, ताकि वास्तविक स्थिति के अनुसार मरम्मत का कार्य किया जा सके। पीएचई अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत में मरम्मत का काम जारी है। महात्मा गांधी नरेगा के तहत रोजगार सहायकों की भर्ती के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा विकासखण्ड डभरा अंतर्गत स्वीकृत उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के संबंध में सदस्यों को जानकारी दी गई। आईडब्ल्यूएम के तहत 2016-17 में स्वीकृत कार्यों से सदस्यों को अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ एवं मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत जिले में बनाई गई सडक़ों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। जाज्वल्देव लोक महोत्सव आयोजन 2017 के आय-व्यय की जानकारी दी गई। इस दौरान जाज्वल्य देव लोक महोत्सव एवं अन्य कार्यक्रमों में जिला पंचायत सदस्यों को ससम्मान बुलाये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। जिला आयुर्वेद विभाग के द्वारा जब भी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत में शिविर आयोजित किया जाता है, संबंधित जिपं सदस्यों को इसकी जानकारी दिए जाने कहा। साथ ही सदस्यों ने आयुर्वेद अस्पतालों में समय पर दवाईयों के पहुंचाने एवं निरीक्षण करने कहा। सदस्यों ने आयुर्वेद विभाग के तहत जिला, जनपद स्तर पर बजट आवंटन को लेकर जानकारी ली। अकलतरा जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी का स्थानांतरण जिला पंचायत में करने को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। वहीं राज्य उद्योग नीति के तहत जिले में संचालित, प्रस्ताविक उद्योगों की जानकारी से सदस्यों को अवगत कराया गया। सदस्यों ने नई उद्योग नीति की जानकारी उपलब्ध कराने कहा। सदस्यों ने अस्पतालों में फैली गंदगी और व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए। बैठक मेंं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजीत साहू, श्रीमती उमाबाई कश्यप, नरेन्द्र कौशिक, श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, प्रेमचंद जायसी, श्रीमती प्रीति अजय दिव्य, श्रीमती इंदू बंजारे, श्रीमती कल्याणी साहू, संदीप यादव, सुशांत सिंह, श्रीमती संतोषी,टेकचंद्र चंद्रा, सरवन कुमार सिदार, अमित कुमार राठौर, श्रीमती तुलसी देवी साहू, श्रीमती सुकमती, पिताम्बर पटेल सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it