शहर में चला अवैध कब्जाधारियों पर बुलडोजर
जांजगीर ! जिला मुख्यालय में आज नगरपालिका द्वारा अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग व बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

हंगामें के बीच माधव लॉज गली में चला अभियान
जांजगीर ! जिला मुख्यालय में आज नगरपालिका द्वारा अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग व बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। हंगामें व विरोध के बीच करीब 30 से अधिक अस्थायी कब्जा हटाया गया वहीं खोमचे व ठेले वालों की भी दुकानें हटाई गई। बढ़ती आबादी व व्यवसायिक प्रति स्पर्धा के बीच नगर में अवैध रूप से कब्जा करने की होड मची हुई है। मुख्य मार्ग से लेकर अन्य मार्गों में सडक़ों तक दुकानें लगाने के साथ ही रिहायसी मकान मालिक भी अपनी सुविधानुसार सडक़ों में सीढ़ीयां व शेड निकाल लिये है। सडक़ों की चौड़ाई सिमट जाने से आवागमन व वाहन पार्किंग करने भारी परेशानी आम लोगों को उठानी पड़ती है। इस संबंध में पालिका प्रशासन को मिल रही शिकायतों व जिला प्रशासन के स्पष्ट निर्देश के बीच आज एक बार फिर पालिका का तोडृू दस्ता सडक़ों पर निकला जो कचहरी चौक से माधव लाज गली एवं बुधवारी बाजार मार्ग के आसपास केन्द्रित रहा। पालिका द्वारा पूर्व से ही इस क्षेत्र के अतिक्रमण कारियों को नोटिसस तामिल कर अवैध कब्जा हटा लेने कहा था। इसी के तहत आज की गई कार्यवाही में 30 से अधिक कब्जा हटाये गये वहीं 7 से 10 ठेला, खोमचे वालों को भी सडक़ से बाहर किया गया। सडक़ के दोनो छोर में करीब 20 फीट से अधिक की जगह अवैध कब्जे की भेट चढ़ चुका था। जिसमें अवैध दुकान के अलावा वैध दुकानों के सामने लगे बड़े-बड़े शेड तथा मकान मालिकों द्वारा सरकारी जमीन पर घरों के सामने आहाता निर्माण कर लिया गया था। ऐसे लोगों को माह भर पहले से नोटिस जारी किया गया था। इसी पर चले अभियान के दौरान अवैध कब्जा कर रखे लोगों की ओर से विरोध व हंगामा भी किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से संभ्रात समझे जाने वाले लोगों के अलावा एक फूल सज्जा वाला भी शामिल है। इनका कहना था कि उन्हें समय से नोटिस नहीं मिला और साथ ही खाली करने का समय भी नहीं दिया जा रहा है। उधर पालिका प्रशासन नोटिस तामिल कराने की पावती का हवाला दे उनके तर्कों से अहसमति जता दी। मौके पर राजस्व अमले की टीम के अलावा भारी संख्या में पुलिस की उपस्थिति में हंगामा करने का अवसर लोगों को नहीं दिया और कार्रवाई चलती रही। आज की कार्रवाई में मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश कोसरिया,जांजगीर थाना प्रभारी आशीष बंछोर, तहसीलदार जांजगीर शशिप्रताप चौधरी एवं उनकी टीम मौजूद रही।
नियमित होती रहेगी कार्रवाई- सीएमओ
नगरपालिका परिक्षेत्र में अवैध रूप से शासकीय जमीन पर ऐसे कब्जे जिनसे आम लोगों को निस्तारी में आ रही दिक्कतों के मामले में पालिका प्रशासन कार्रवाई करती रही है। आज की कार्रवाई इसी के तहत किया गया, जिसके लिए माह भर पूर्व से ही संबंधितों को नोटिस तामिल किया गया था। आगे भी कार्रवाई की जायेगी।


