Top
Begin typing your search above and press return to search.

जंगे आजादी एक साथ लड़ने वाले अब आपस में न लाड़ें : बिलाल शबगा

हमारा नारा भाईचारा मिशन पिछले 40 वर्षों से हर महीने के पहले इतवार को आपसी जोड़कर के समाज में समरसता सद्भाव सार्थकता और नैतिक मूल्यों का समाज बने इसकी पहल के लिए अपनी भूमिका को निभाने का काम कर रहा है

जंगे आजादी एक साथ लड़ने वाले अब आपस में न लाड़ें : बिलाल शबगा
X

नई दिल्ली। हमारा नारा भाईचारा मिशन पिछले 40 वर्षों से हर महीने के पहले इतवार को आपसी जोड़कर के समाज में समरसता सद्भाव सार्थकता और नैतिक मूल्यों का समाज बने इसकी पहल के लिए अपनी भूमिका को निभाने का काम कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि यह मिशन पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ बेग साहब ने 1 अप्रैल 1978 को दिल्ली में शुरू किया था। इस मीटिंग की बैठक इरविन हॉस्पिटल के पीछे मीर दर्द रोड मेंहीयदियाँन में हर महीने के पहले इतवार को होती है। इस मिशन का अद्भुत नजारा इस प्रकार है यहां पर टीडी सिंह साहब बुखारी शरीफ पर रोशनी डाल कर यह बताते हैं कि इन्नमल आमलु बिंनिय्यात कि सारा दारोमदार नियत पर है और मुजफ्फरनगर से आए मास्टर इसरार बताते हैं - 'एकम वयं न द्वितम' इस मुहावरे के माध्यम से लोगों को यह संदेश देते हैं कि हम सबका मालिक हम सबका खालिक हम सब का पालनहार वह एक है दो नहीं है हम उसके बंदे हैं और वसुदेव कुटुंबकम के आधार पर हम पूरी दुनिया एक कुनबा है हम एक दूसरे के साथ मोहब्बत और प्यार का काम करें सियासत तोड़ती है और धर्म जोड़ता है हम जिस धर्म के रहे वहा खुशबूदार बने और सकारात्मक सोच के साथ समाज को आगे बढ़ाने का काम करें।

सितम्बर 2018 की मासिक बैठक में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एसपी राय साहब, आरिफ बेग साहब के बेटे नूरुल हसन बेग , अजय शर्मा जी ,राष्ट्रीय महामंत्री दिलदार हुसैन बेग, सुरेश चंद दीक्षित रिजवान अहमद डॉ जैकब जॉन डॉक्टर इकबाल गोरी, नवीन कुमार चौटाला, ममता जी, रईसुद्दीन शबगा, मुजफ्फरनगर से आए मास्टर इसरार सोनू मिरासी, शमशाद मिरासी, हसीन ,सबरी डॉ.आसिफ, आदि उपस्थित रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it