Begin typing your search above and press return to search.
जेडीएस छोड़ बसपा में शामिल हुए दानिश अली
जनता दल (सेक्युलर) यानी जेडीएस के महासचिव दानिश अली ने पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का दामन थाम लिया है

नई दिल्ली । जेडी(एस) महासचिव दानिश अली ने पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गए हैं । बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने आज लखनऊ में हुए एक समारोह के दौरान औपचारिक तौर पर अली का पार्टी में स्वागत किया ।
बसपा में शामिल होने के बाद दानिश अली ने कहा, “जेडीएस का उत्तर प्रदेश में संगठन नहीं है। आज संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में हमें मजबूत नेतृत्व की जररूरत है.”
उन्होंने कहा, “जेडीएस में रहते हुए मैंने कभी कुछ नहीं मांगा, जो एचडी देवगौड़ा ने काम सौंपा, मैंने वह किया । मैं देवेगौड़ा जी का आशीर्वाद और अनुमति लेने के बाद यहां आया हूं । मायावती मुझे जो काम देंगी, वह काम मैं करूंगा ।
Next Story


