मरवाही कलेक्टर को हटाने जनता कांग्रेस ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
मरवाही में खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन और मरवाही कलेक्टर के एकतरफा कार्रवाई से क्षुब्ध होकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश देवांगन के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग पहुंचे

रायपुर। मरवाही में खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन और मरवाही कलेक्टर के एकतरफा कार्रवाई से क्षुब्ध होकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ता आज जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश देवांगन के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग पहुंचे और जमकर शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपें।
ओम प्रकाश देवांगन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि मरवाही में खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा हैं, आदिवासी बाहूल्य मरवाही की जनता को प्रलोभित करने के लिए प्रभारी मंत्री के करीबीयों के वाहनों में साडिय़ां और शॉल लादकर बांटी जा रही हैं वहीं निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री डोमन सिंह आंख मूँदे बैठे हुये कलेक्टर के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए जिला अध्यक्ष ओम देवांगन ने बताया सरकार के दबाव में आकर निर्वाचन अधिकारी सत्ता पक्ष के विरूध्द शिकायत और सबूत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिससे निष्पक्ष चुनाव में सवाल खड़ा हो गया हैं।
श्री देवांगन ने कहा मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के द्वारा मरवाही उपचुनाव किए जाने के साथ ही मरवाही विधानसभा में लगातार आचार संहिता का घोर उल्लंघन कांग्रसिंयों के द्वारा किया जा रहा हैं और कांग्रेसी चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं ।
30 सितंबर को ही 90000 साडिय़ों से भरा ट्रक जिला कांग्रेस कमेटी पेंड्रा के कार्यालय के सामने पाया गया हैं जिसकी शिकायत करने के बावजूद गौरेला, पेंड्रा, मरवाही कलेक्टर डोमन सिंह के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई और कार्यवाही के नाम उस पर लीपा पोती कर दी गई हैं। निर्वाचन अधिकारी जिले के कलेक्टर की जानकारी के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहें हैं और कांग्रेस को खुली छूट दे रखें हैं।


