छग: जनता कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव समेत दो नेताओं को किया निष्कासित
छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं के कांग्रेस में घर वापसी करने की चल रही अटकलों के बीच पार्टी ने प्रदेश महासचिव समेत दो नेताओं को पार्टी निष्कासित कर दिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं के कांग्रेस में घर वापसी करने की चल रही अटकलों के बीच पार्टी ने प्रदेश महासचिव समेत दो नेताओं को पार्टी निष्कासित कर दिया है।
पार्टी प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने आज यहां बताया कि पार्टी सुप्रीमों पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने प्रदेश महासचिव अब्दुल हमीद हयात एवं बिलासपुर विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी रहे बृजेश साहू को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण निष्कासित कर दिया गया है।
इस बीच हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनावों में कई सीटो पर जनता कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हारने के बावजूद बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुछ प्रत्याशियों के फिर घर वापसी कर कांग्रेस में जल्द शामिल होने की अटकले है।
मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने भी संकेत दिया है कि जल्द ही कुछ लोग घर वापसी कर सकते है।


