बागपत में एक ओर जमाती कोरोना पोजेटिव ,जमातियों की लापरवाही से खड़ी हुई मुश्किल
उत्तर प्रदेश के बागपत में दिल्ली निजामुद्दीन से आया एक और जमाती नेपाली कोरोना पोजेटिव मिला है

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में दिल्ली निजामुद्दीन से आया एक और जमाती नेपाली कोरोना पोजेटिव मिला है ।
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ दिग्विजय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बागपत में एक फरवरी के बाद पहचान में आये विदेशी जमातियों की संख्या 28 है। इसमें 17 एक गांव में और 11 शहर में पकड़े गए हैं। ये सभी नेपाल से आए हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन को जानकारी मिली थी कि 19 मार्च को ये सब एक गांव में आए थे।
उन्होंने बताया कि इन जमातियों और धार्मिक स्थल के संचालकों की ओर से प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को इसकी आने की जानकारी नहीं दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में यह जत्था पकड़ा गया तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां पहुंची और उनके सैंपल लिए, जिसमें एक जमाती पॉजिटिव मिला। प्रशासन अब इसकी जांच करेगा कि दिल्ली से चलकर गांव तक पहुंचने और 12 दिन तक यह जमाती कितने लोगों के संपर्क में आए थे। उन्होंने जानकारी दी कि पकड़े गए 11 जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
डॉ दिग्विजय ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार मस्जिद को सील कर आसपास के इलाके को सेनेटाइज किया गया है।


