Top
Begin typing your search above and press return to search.

डौंडी लोहारा क्षेत्र को अकालग्रस्त घोषित करने जमुमो ने खोला मोर्चा

डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में हुई अल्प वर्षा के चलते यहां फसल की स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए इस क्षेत्र को अकालग्रस्त घोषित करने के लिए जनमुक्ति मोर्चा ने आवाज उठाई है

डौंडी लोहारा क्षेत्र को अकालग्रस्त घोषित करने जमुमो ने खोला मोर्चा
X

दल्लीराजहरा। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में हुई अल्प वर्षा के चलते यहां फसल की स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए इस क्षेत्र को अकालग्रस्त घोषित करने के लिए जनमुक्ति मोर्चा ने आवाज उठाई है। इस मुद्दे को लेकर जमुमो ने कुसुमकसा में जुलुस निकाल कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया तथा आमसभा का आयोजन कर किसानों को जागरूक रहने का आव्हान किया। इसके उपरांत जिलाधीश बालोद के नाम का ज्ञापन एसडीएम कार्यालय दल्लीराजहरा में दिया गया।

ज्ञापन में मांग की गई कि डौन्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र को अकालग्रस्त घोषित किया जाए, क्षेत्र में मनरेगा का काम अविलम्ब शुरु किया जाए व मनरेगा को कृषि से जोड़ा जाए। मांग की गई कि किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रूपए मुआवजा दिया जाए, स्वामीनाथ कृषि आयोग की सिफारिशों को इसी कृषि सत्र से लागू किया जाए, प्रत्येक तहसील में कृषि आधारित लघु उद्योग की स्थापना की जाए।

मांगों के क्रम में इस बात पर जोर दिया गया कि बारह मासी प्राकृतिक नदी-नालों में स्टाप डेम यथाशीघ्र बनाए जाएं तथा बरसाती जल को खेतों में संग्रहित करने हेतु प्रत्येक किसान को खेत में कुंआ निर्माण के लिए 100 प्रतिशत अनुदान राशि दी जाए साथ ही कर्मचारी वेतन आयोग की तरह किसानी काम में बढ़ती लागत और घटते हुए लाभ की स्थिति को बदलने के लिए कृषि लाभ आयोग का गठन किया जाए। कुसुमकसा में आयोजित आम सभा को जनमुक्ति मोर्चा अध्यक्ष जीत गुहा नियोगी सहित बरफू कुशवाह डौन्डी, उदेलाल चिपरा, ढालसिंह कृपाल चिपरा, देवले सिंह रजही, मंशाराम दुग्गा धोबेदंड, धनसाय भर्रीटोला, ओमकार भर्रीटोला, पुसउराम कुसुमकसा, शोभाराम आदि लोगों ने संबोधित किया। सभा का संचालन जमुमो सचिव बसंत रावटे ने किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it