Begin typing your search above and press return to search.
जमेशदपुर एफसी ने कोपेल को मुख्य कोच नियुक्त किया
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की नई टीम जमेशदपुर एफसी ने स्टीव कोपेल को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। जमेशदपुर एफसी आने वाले संस्करण से लीग में पदार्पण करेगी
कोलकाता। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की नई टीम जमेशदपुर एफसी ने स्टीव कोपेल को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। जमेशदपुर एफसी आने वाले संस्करण से लीग में पदार्पण करेगी।
इस नए क्लब का मालिकाना हक टाटा स्टील के हाथों में है। फ्रेंचाइजी ने इश्फाक अहमद को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। क्लब ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात दी जानकारी दी।
बयान में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सर्विस) सुनील भास्करन के हवाले से कहा गया है, "हम स्टीव कोपेल को अपना मुख्य कोच और इश्फाक अहमद को अपना सहायक कोच बनाकर खुश हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह दोनों अपने संयुक्त अनुभव से जमशेदपुर फुटबाल क्लब को एक अच्छी टीम में बदल देंगे।"कोपेल जमशेदपुर में केरला ब्लास्टर्स से आए हैं। वहीं अहमद भी केरला के साथ दो साल तक सहायक कोच के तौर पर काम कर चुके हैं।
Next Story


