Begin typing your search above and press return to search.
जम्मू-कश्मीर: पुलिस वाहन पर ग्रेनेड हमला, चार लोग घायल
जम्मू एवं कश्मीर में पुलिस वाहन पर ग्रेनेड हमले में तीन पुलिसकर्मियों और एक स्थानीय नागरिक सहित कुल चार लोग घायल हो गए

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में पुलिस वाहन पर ग्रेनेड हमले में तीन पुलिसकर्मियों और एक स्थानीय नागरिक सहित कुल चार लोग घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने गुरुवार रात लगभग 11 बजे जम्मू बस स्टैंड के पास पुलिस वाहन पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें स्टेशन हाउस अधिकारी राजेश जसरोतिया, चालक अर्जुन कुमार, कांस्टेबल शाह इसरार और एक स्थानीय नागरिक जगदेव राज घायल हो गए।
सभी घायलों को एस.एम.जी.एस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया लेकिन आतंकवादी फिर भी बचकर भाग निकलने में कामयाब रहे।
Next Story


