Top
Begin typing your search above and press return to search.

श्रीनगर में बर्फबारी का कहर : उड़ानें रद्द, हाईवे बंद

श्रीनगर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही हल्की से मध्यम बर्फबारी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है

श्रीनगर में बर्फबारी का कहर : उड़ानें रद्द, हाईवे बंद
X

कश्मीर घाटी का सड़क संपर्क ठप, प्रशासन ने दी यात्रा से बचने की सलाह

  • एयरपोर्ट पर बर्फ जमा, 8 फ्लाइट्स कैंसिल – यात्रियों को अलर्ट
  • भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, मुगल रोड और एनएच-244 बंद
  • प्रशासन का आश्वासन: मौसम सुधरते ही सड़क और हवाई सेवाएं बहाल होंगी

श्रीनगर। श्रीनगर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही हल्की से मध्यम बर्फबारी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। बर्फबारी की वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं और हवाई सेवाओं में फ्लाइटें भी कैंसिल हो रही हैं।

बर्फबारी के कारण शुक्रवार सुबह से श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयरसाइड पेवमेंट पर बर्फ जमा हो गई, जिससे हवाई परिचालन में बाधा उत्पन्न हुई। हालात को सामान्य बनाने के लिए बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन की टीमें ऑपरेशनल एरिया में बर्फ हटाने का कार्य लगातार कर रही हैं, ताकि रनवे को उड़ानों के लिए सुरक्षित बनाया जा सके।

हालांकि खराब मौसम और मौजूदा परिस्थितियों के चलते कई उड़ानों में देरी हुई है और अब तक कुल 8 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले अपनी-अपनी एयरलाइंस से उड़ान की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

वहीं, बर्फबारी का सबसे अधिक असर सड़क यातायात पर देखने को मिल रहा है। किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग एनएच-244 और उसके आसपास भारी बर्फ जमा होने के कारण जम्मू-श्रीनगर कई राजमार्ग को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है। फिलहाल जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू की ओर किसी भी प्रकार के वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं है। इसके अतिरिक्त मुगल रोड, सिंथन रोड और एसएसजी रोड पहले से ही बंद पड़े हैं, जिससे कश्मीर घाटी का सड़क संपर्क लगभग ठप हो गया है।

प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सख्त सलाह दी है कि जब तक सभी सड़कें पूरी तरह साफ नहीं हो जातीं और उन्हें ट्रैफिक के लिए सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता, तब तक अनावश्यक यात्रा से बचें। यात्रियों और आम नागरिकों से यह भी अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रियता बढ़ा दी है। किसी भी प्रकार की सहायता या ताजा जानकारी के लिए लोग ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट श्रीनगर के हेल्पलाइन नंबर 0194-2450022, 2485396, 18001807091 या 103 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं रामबन क्षेत्र के लिए टीसीयू रामबन के नंबर 9419993745 और 1800-180-7043 जारी किए गए हैं।

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मौसम में सुधार होते ही सड़कों और हवाई सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it