हर कश्मीरी आतंकी नहीं- दिल्ली विस्फोट मामले पर बोले उमर अब्दुल्ला
दिल्ली विस्फोट मामले पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में हर कोई आतंकी नहीं है। वे कहते हैं कि दुर्भाग्य से जब हम हर कश्मीरी को नजरअंदाज करने लगते हैं, तो लोगों को सही रास्ते पर रखना बहुत मुश्किल हो जाता है

उमर अब्दुल्ला बोले, हर कश्मीरी आतंकी नहीं
जम्मू। दिल्ली विस्फोट मामले पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में हर कोई आतंकी नहीं है। वे कहते हैं कि दुर्भाग्य से जब हम हर कश्मीरी को नजरअंदाज करने लगते हैं, तो लोगों को सही रास्ते पर रखना बहुत मुश्किल हो जाता है।
जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने पहले ही दिन अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। इस तरह से निर्दाेष लोगों की नृशंस हत्या अस्वीकार्य है, कोई भी धर्म इसकी इजाजत नहीं देता। वेकहते हैं कि जांच जारी है और सभी दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का हर व्यक्ति आतंकी नहीं है या आतंकियों से जुड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि ये कुछ ही लोग हैं जिन्होंने हमेशा यहां शांति और भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश की है।
उनका कहना था कि दुर्भाग्यवश, जब हम जम्मू कश्मीर के हर व्यक्ति और हर कश्मीरी मुसलमान को शक की निगाह से देखने लगते हैं और हर कश्मीरी मुसलमान को आतंकी बताने लगते हैं, तो लोगों को सही रास्ते पर रखना बहुत मुश्किल हो जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन निर्दाेष लोगों को इससे दूर रखा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार पढ़े-लिखे लोग भी इन कृत्यों में शामिल पाए गए हैं, लेकिन निर्दाेष लोगों को इससे दूर रखा जाना चाहिए।
दूसरी ओर जम्मू कश्मीर की स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कहा कि हाल ही में दिल्ली में हुए विस्फोटों में डाक्टरों की कथित संलिप्तता की जांच चल रही है और जांच पूरी होने के बाद तथ्य सार्वजनिक किए जाएंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए, मंत्री ने कहा कि दिल्ली विस्फोट में डाक्टरों की संलिप्तता जांच का विषय है। जांच जारी है और इसके पूरा होते ही सब कुछ आपके सामने आ जाएगा।
सकीना इटू ने विस्फोट की निंदा की और घटना में हुई जान-माल की हानि पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा करती हूं।


