Top
Begin typing your search above and press return to search.

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, डीआईजी ने की उच्चस्तरीय बैठक

जम्मू-कश्मीर में आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से डीआईजी जेएसके रेंज आईपीएस शिव कुमार शर्मा ने डीपीएल कठुआ स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एक गहन सुरक्षा समीक्षा बैठक की

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, डीआईजी ने की उच्चस्तरीय बैठक
X

कठुआ। जम्मू-कश्मीर में आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से डीआईजी जेएसके रेंज आईपीएस शिव कुमार शर्मा ने शनिवार को डीपीएल कठुआ स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एक गहन सुरक्षा समीक्षा बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता डीआईजी जेएसके रेंज ने की, जिसमें एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा भी मौजूद रहीं।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कठुआ राहुल चरक (जेकेपीएस), डीएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह, डीएसपी डीएआर कठुआ रितेश सम्याल, एसडीपीओ बॉर्डर धीरज कटोच, डीएसपी एसओजी कठुआ पुष्पा सहित कठुआ, लखनपुर, राजबाग और हीरानगर थानों के थाना प्रभारी शामिल हुए। इसके अलावा, पीटीएस कठुआ, आईआरपी 19वीं बटालियन कठुआ, ट्रैफिक पुलिस, सेना, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईडी सीआई, सीआईडी एसबी, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) कठुआ के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया।

बैठक के दौरान जिले की मौजूदा सुरक्षा स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। विशेष रूप से सीमा पर घुसपैठ की आशंकाओं, राष्ट्रीय राजमार्गों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, ड्रोन उड़ानों के नियमन, अन्य राज्यों के पंजीकरण नंबर वाले वाहनों की सघन जांच तथा डेरा मूवमेंट पर कड़ी निगरानी जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई।

डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को एसडीपीओ और एसएचओ स्तर पर आपसी समन्वय को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंतरराज्यीय नशा तस्करों, गैंगस्टरों, हिस्ट्रीशीटरों और गो-तस्करों से जुड़ी सूचनाओं को समय रहते साझा करने पर जोर दिया, ताकि किसी भी आपराधिक या राष्ट्रविरोधी गतिविधि को प्रारंभिक स्तर पर ही रोका जा सके। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि संयुक्त गश्त, कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (सीएएसओ) और नाकाबंदी को और प्रभावी बनाया जाए। विशेष रूप से सीमा क्षेत्रों से आने वाले वाहनों की तड़के सुबह के समय गहन जांच करने पर बल दिया गया।

डीआईजी जेएसके रेंज ने कहा कि जिले में सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था को हर स्तर पर और सुदृढ़ करना अत्यंत आवश्यक है ताकि घुसपैठ, ड्रोन के जरिए हथियार या मादक पदार्थों की आपूर्ति और राष्ट्रविरोधी तत्वों की आवाजाही की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके। उन्होंने सभी एजेंसियों से आपसी तालमेल के साथ काम करने और त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it