जम्मू : पुंछ में बारिश के बीच सैन्य वाहन पर आतंकियों ने किया ग्रेनेडों से हमला, 5 जवान शहीद
एलओसी से सटे पुंछ जिले के भिम्बर गली इलाके में आज एक सैन्य वाहन पर बारिश के बीच आतंकियोंं ने हथगोले दागे तो वाहन में आग लगने से पांच सैनिक शहीद हो गए

- सुरेश एस डुग्गर
जम्मू। एलओसी से सटे पुंछ जिले के भिम्बर गली इलाके में आज एक सैन्य वाहन पर बारिश के बीच आतंकियोंं ने हथगोले दागे तो वाहन में आग लगने से पांच सैनिक शहीद हो गए। सेना प्रवक्ता ने इन मौतों की पुष्टि करते हुए कहा है कि हमलावर आतंकियों की तलाश में व्याप्क तलाशी अभियान छेड़ा गया है।
मिलने वाली खबरों के अनुसार, दोपहर तीन बजे के करीब आग के कारण पूरह तरह से जल जाने वाला सैन्य वाहन सेना के जवानों को लेकर भिम्बर गली से संगोट की ओर जा रहा था और उसमें अचानक आग लग गई थी। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह से जल गया। सेना प्रवक्ता ने देर शाम को इसकी पुष्टि की कि आतंकवाद रोधी अभियान में जुटे राष्ट्रीय रायफल्स के पांच जवान आतंकियोंं द्वारा किए गए हमले के कारण शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि यह हमला संभवता ग्रनेडों द्वारा किया गया था जिसके कारण वाहन में आग लग गई और पांच जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक जवान अभी भी जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है।
सेना प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ जिले से 90 किमी दूर इस हादसे में पांच जवान शहीद हुए हैं। उन्होंने फिलहाल शहीद होने वाले जवानों की पहचान बताने से भी इंकार कर दिया।
रक्षाधिकारियों का कहना था कि इसके प्रति जांच की गई कि आखिर सैन्य वाहन में बारिश के बीच इतनी भयानक आग कैसे लग गई। पहले यह अंदेशा था कि क्षेत्र में आसमानी बिजली गिरी होगी लेकिन जुटाए गए सबूतों से यह साबित हो गया है कि आतंकियों ने खराब मौसम में मौके का फायदा उठाते हुए इस सैन्य वाहन पर ग्रनेडों से हमला किया था जिस कारण वाहन में तत्काल भयानक आग लग गई और शहीद होने वाले जवान इस हमले का जवाब नहीं दे पाए थे।
उन्होंने बतायाकि एक जवान अभी भी गंभीर स्थिति में है जिसका इलाज चल रहा है और अतिरिक्त सैनिकों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेरेे मेंं ले लिया है ताकि हमलावर आतंकियों या उनके समर्थकों को मार गिराया जा सके।


