जम्मू कश्मीर: शोपिया में मुठभेड़ वाले जगह से सुरक्षा बलों ने बरामद किए शव
दक्षिण कश्मीर के शोपिया जिले में कल देर रात हुए मुठभेड़ वाले जगह से सुरक्षा बलों ने आज दो और शव को बरामद किया

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपिया जिले में कल देर रात हुए मुठभेड़ वाले जगह से सुरक्षा बलों ने आज दो और शव को बरामद किया है। इस तरह से इस मुठभेड़ में आतंकवादी मारे गए जबकि एक आम नागरिक की मौत हुई है।
Two bodies of terrorists and four other bodies recovered. Two weapons have also been recovered from the terrorists: J&K DGP SP Vaid on attack in #Shopian last night pic.twitter.com/umGFfQOouj
— ANI (@ANI) March 5, 2018
अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाई मौलवी उमर फारूक तथा मोहम्मद यासीन मलिक ने संयुक्त रूप आज हड़ताल का अह्वान किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शोपिया के पहनू में मुठभेड़ वाले जगह से लगभग आठ सौ फीट की दूरी पर आज एक शव बरामद किया जिसकी पहचान शोपिया निवासी गौहर अहमद लोन के तौर पर हुई।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि शोपिया के पहनू में कल रात आठ बजे आतंकवादियों ने संयुक्त मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) पर गोलीबारी की।
इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की तो लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस मुठभेड़ में तीन अन्य आतंकवादी भी मारे गए।


