Begin typing your search above and press return to search.
जम्मू- कश्मीर: सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान किया शुरू
जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया।

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि कटली इलाके में रहने वाले लोगों ने शुक्रवार सुबह संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस और सेना ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
सुरक्षा के मद्देनजर इसके आसपास के क्षेत्रों के स्कूलों को दिनभर के लिए बंद कर दिया गया है। यह तलाशी अभियान 12 फरवरी के बाद से जम्मू और श्रीनगर दोनों जगहों पर हुए सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों के बाद किया जा रहा है। इन हमलों में लगभग दर्जनभर लोगों की मौत हुई है।
Next Story


