जम्मू-कश्मीर: तलाशी अभियान में 1 आतंकवादी का शव मिला
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास माछिल सेक्टर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में एक और आतंकवादी का शव मिला
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास माछिल सेक्टर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में एक और आतंकवादी का शव मिला। इस सेक्टर में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये थे और उसके बाद से तलाशी अभियान जारी है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार देर रात कुपवाड़ा जिले में माछिल सेक्टर के पास पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) की ओर से सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिये कहा। इसी दौरान आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई, जिससे एक आतंकवादी मारा गया था।
सूत्रों ने कहा कि अन्य आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को माछिल सेक्टर भेजा गया और वहां सरदारी नाद के जंगलों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान मुठभेड़ में दो अन्य आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कल देर शाम एक और आतंकवादी का शव मिला है। उन्होंने बताया कि अंतिम समाचार मिलने तक सरदारी नाद के जंगलों में तलाशी अभियान जारी है।


