जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की हड़ताल
जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां अब्दुल कयूम को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से तलब किए जाने के विरोध में आज आहूत एसोसिएशन की हड़ताल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां अब्दुल कयूम को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से तलब किए जाने के विरोध में आज आहूत एसोसिएशन की हड़ताल के कारण घाटी में वकील अदालतों से अनुपस्थित रहें।
एनआईए ने कयूम को आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के मामले में कल दिल्ली तलब किया। उन्हें बुधवार को एनआईए के समक्ष उपस्थित होना है। बार एसोसिएशन के महासचिव बशीर सिद्दीक ने बताया कि एनआईए के समन के विरोध में आज उच्च न्यायालय और निचली अदालतों में कामकाज बंद किया गया है।
सभी जिला एवं मुफस्सिल बार एसोसिएशन ने भी कामकाज बंद रखने का निर्णय लिया है।इससे पहले एनआईए ने इसी मामले में एक सप्ताह पहले जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के क्षेत्रीय अध्यक्ष नूर मुहम्मद कलवाल को समन जारी किया था।
उल्लेखनीय है कि एनआईए ने 17 अगस्त को कश्मीर के प्रमुख व्यापारी जहूर अहमद शाह वटाली को पाकिस्तान से आतंकवादियों, अलगाववादियों और घाटी में पथराव करने वालों को धन मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
वटाली की गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने आठ लोगों को भी गिरफ्तार किया था जिसमें हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के दो पुत्रों और पौत्र तथा दोनों धड़ों के प्रवक्ता शामिल हैं।


