जम्मू कश्मीर : रिटायर्ड जज के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मी पर हमला
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आज रात आतंकवादियों ने सेवानिवृत न्यायाधीश मुजफ्फर अतार के आवास के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों को गोली चला कर घायल कर दिया आैर घायल दो जवानों की चार रायफल्स लूट कर फरार हो गए

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज रात आतंकवादियों ने सेवानिवृत न्यायाधीश मुजफ्फर अतार के आवास के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों को गोली चला कर घायल कर दिया आैर घायल दो जवानों की चार रायफल्स लूट कर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के एक समूह ने सेवानिवृत न्यायाधीश के अंछीदोरा आवास के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों पर अचानक गोलीबारी कर दी ।
हालांकि वहां तैनात जवानों ने इसका जोरदार जवाब दिया लेकिन उनके संभलने से पहले अातंकवादी इस हमले में घायल दो पुलिसकर्मियों की चार रायफल्स लेकर भाग गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अौर सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और इन आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सघन जांच अभियान छेड़ दिया गया है।
इससे दो दिन पहले आतंकवादियों ने सोपियां में पूर्व विधायक गुलाम हसन खान के आवास पर तैनात गार्डों को गोली मार दी थी और उनके हथियार लूट कर भाग गए थे।


