जम्मू-कश्मीर: 3 दिन बंद रहने के बाद आज खुला मुगल रोड
जम्मू-कश्मीर के दक्षिण में स्थित शोपियां को जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड हिमपात के कारण तीन दिन बंद रहने के बाद आज यातायात के लिये खोल दिया गया
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के दक्षिण में स्थित शोपियां को जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड हिमपात के कारण तीन दिन बंद रहने के बाद आज यातायात के लिये खोल दिया गया।
घाटी में हिमपात के कारण सड़क पर बर्फ जमा होने और फिसलन के कारण तीन दिन तक यह मार्ग बंद रहा। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 86 किलोमीटर लंबी मुगल रोड को आज सुबह नौ बजे शोपियां से राजौरी और पुंछ तक एक तरफ से यातायात के लिये खोल दिया गया।
विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कश्मीर राजमार्ग के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल हाेने वाली इस ऐतिहासिक सड़क को कइ्र स्थानों पर छह से दस फुट तक बर्फ जमा होने के कारण चार माह बंद रहने के बाद पिछले सप्ताह खोला गया था लेकिन फिर से बर्फबारी की वजह से फिलहाल इसे 29 अप्रैल को बंद करना पड़ा।
इस बीच, कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग भी एक तरफा यातायात के लिए खोल दिया गया है और अाज वाहनों को जम्मू से श्रीनगर जाने की इजाजत है।


