जम्मू कश्मीर: वर्ष 2017 में स्वाइन फ्लू से 32 लाेगों की मौत
जम्मू कश्मीर में वर्ष 2017 में स्वाइन फ्लू से 32 लाेगों की माैत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्री ने आज विधानसभा में इस आशय की जानकारी दी।

जम्मू। जम्मू कश्मीर में वर्ष 2017 में स्वाइन फ्लू से 32 लाेगों की माैत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्री ने आज विधानसभा में इस आशय की जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रभारी बलि भगत ने विधायक कसिर जमशेद लोन के सवाल के लिखित जवाब में कहा कि पिछले साल स्वाइन फ्लू से 32 लाेगों की मौत हाे गई और इसे देखते हुए इस बार राज्य सरकार ने जम्मू और श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कालेजों में आइसाेलेशन वार्ड बनाए हैं जिनमें आक्सीजन, एयर सक्शन सप्लाई तथा वेंटिलेटर लगा दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 24 घंटे प्रशिक्षित स्टाफ को तैयार रहने को कहा गया है और श्रीनगर के सीडी तथा जीएमसी, जम्मू में एच वन एन वन विषाणु की जांच के लिए प्रयोगशालाएं कार्यरत हैं जहां सभी टेस्ट तेजी से किए जा सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जो स्वास्थ्य कार्यकर्ता अधिक जोखिम पर हैं उन्हेंं निजी रक्षात्मक उपकरण मुहैया कराए जा रहे हैं तथा लोगों को जागरूक बनाने के लिए मीडिया की मदद ली जा रही है।


