जम्मू में मौलाना देहलवी के निजी सुरक्षा अधिकारी पर हमला,हाई अलर्ट जारी
जम्मू ! जम्मू कश्मीर के जम्मू में जेवल चौक के तावी पुल के पास अंजुमन मिनहाज-ए-रसूल के अध्यक्ष मौलाना देहलवी के निजी सुरक्षा अधिकारी(पीएसओ)

जम्मू ! जम्मू कश्मीर के जम्मू में जेवल चौक के तावी पुल के पास अंजुमन मिनहाज-ए-रसूल के अध्यक्ष मौलाना देहलवी के निजी सुरक्षा अधिकारी(पीएसओ)पर कुछ संदिग्ध कश्मीरी युवकों की ओर से हमला किये जाने और उसके हथियार छीन कर भागने के बाद यहां हाई अलर्ट जारी किया गया है।
इसबीच एक हमलावर के पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना है।
पुलिस सूत्रों के यहां यूनीवार्ता को बताया,“मौलाना देहलवी के निजी सुरक्षा अधिकारी पर आज रात तावी पुल के पास करीब 3 से 4 संदिग्ध कश्मीरी युवकों ने हमला कर दिया और उससे एके-47 हथियार छीनकर घटनास्थल से भाग गये। सूत्रों के अनुसार संदिग्धों ने सुरक्षा अधिकारी के आंखों में लाल मिर्च छिड़क दी और उसके सर पर बैट से हमला कर दिया। घायल सुरक्षा कर्मी की पहचान कांस्टेबल मोहम्मद हनीफ(50) के रूप में हुयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने कर्इ जगहों पर छापा मार कर शोपियां जिले के एक संदिग्ध मसूल अहमद मलिक को हिरासत में ले लिया वहीं शोपियों जिले के एक और संदिग्ध मोहम्मद आसिफ की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि हमने इस घटना के बाद शहर में अलर्ट जारी कर दिया है और बाकी अपराधियों की धर पकड़ के लिये अभियान चलाया जा रहा है वहीं अबतक छिने गये हथियार बरामद नहीं किये जा सके हैं।
मौलाना देहलवी ने यूनीवार्ता को बताया,“आधिकारिक वाहन ने मुझे करीब साढ़े नौ बजे रात को राजकीय गेस्ट हाऊस पर छोड़ दिया और उसके बाद चालका और सुरक्षा अधिकारी वहां से चले गये। उन्होंने चिंता जताते हुये इस घटना की निंदा की।


