Top
Begin typing your search above and press return to search.

जम्मू के बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले में हिजबुल का हाथ, आरोपी गिरफ्तार

जम्मू ग्रेनेड अटैक पर पुलिस ने खुलासा कर दिया है कि गिरफ्तार आरोपी को हिजबुल मुजाहिदीन से मिले थे ऑर्डर, हादसे में 33 लोग घायल हो गए और एक की मौत

जम्मू के बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले में हिजबुल का हाथ, आरोपी गिरफ्तार
X

जम्मू। जम्मू कश्मीर में जम्मू के मुख्य बस स्टैंड पर आज दोपहर ग्रेनेड हमले से हुए विस्फोट में कम से कम 33 लोग घायल , एक शख्स की मौत । घायलों में पांच की हालत गंभीर है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मनीष सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि ग्रेनेड फेंकने वाले की पहचान यासिर भट्ट के रूप में हुई है और उसे हिजबुल मुजाहिदीन की ओर से हमला करने के ऑर्डर मिले थे।

गौरतलब है कि राज्य सड़क परिवहन निगम के बाहर बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंककर विस्फोट किया गया। निगम के बाहर बस में हुए हमले के बाद चारों ओर लोग दहशत में अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे जिससे भगदड़ मच गई।

जम्मू ब्लास्ट मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया उनसे पूछताछ की जा रही है। बस स्टेंड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया है। हमलावर कौन थे, कहां से आए थे,इसका स्कैच भी तैयार किया जा रहा है कि हथगोला कहां से फेंका गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 33 लोग घायल हुए हैं जिसमें से पांच की हालत गंभीर है।

पुलिस अधिकारी ने बताया “कुछ अज्ञात लोगों ने जनरल बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला किया। ग्रेनेड फटने से 33 लोग घायल हुए हैं।” घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जम्‍मू-कश्‍मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सुरक्षा बलों ने ग्रेनेड फेंकने वाले को गिरफ्तार कर लिया है

इस बीच मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम, राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार, जम्मू के मंडलायुक्त संजीव वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक मनीष कुमार सिन्हा घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे वाले क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है। हमलावरों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही जगह-जगह तलाशी ली जा रही है।

गौरतलब है कि जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक पर पीएसए लगाये जाने के बाद उन्हें गुरुवार को जम्मू के केंद्रीय कारागार स्थानांतरित किया जाना था।

पिछले साल भी 29 दिसंबर को जनरल बस स्टैंड पर ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना हुई थी जिसमें कोई घायल नहीं हुआ था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it