जम्मू ने 2014 के बाढ़ से कोई सबक नहीं लिया: उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि 2014 के बाढ़ से कोई सबक नहीं लिया गया अब घाटी में केवल 48 घंटों की बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी बढ़ने के बाद लोगों में भय का माहौल

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि 2014 के बाढ़ से कोई सबक नहीं लिया गया अब घाटी में केवल 48 घंटों की बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी बढ़ने के बाद लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है।
My post on my official Facebook page asking Governor Vohra (@jandkgovernor) to look in to the misuse of money meant for dredging & flood control measures. https://t.co/bBu527vcfW
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 30, 2018
अब्दुल्ला ने घाटी में पानी निकासी की व्यवस्था और बाढ़ से सुरक्षा के उपायों पर कितनी धनराशि खर्च की गयी इसकी जांच कराने की मांग की।
फेसबुक पोस्ट में नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि 2014 के बाढ़ में राज्य का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया था। कश्मीर घाटी में विशेष रूप से नुकसान पहुंचा था। उस समय मेरी सरकार को अप्रभावी करार देने के लिए एक सुनियोजित अभियान चलाया गया था।


