जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में दो आतंकवादी ढेर
कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में कल देर रात सुरक्षा बलों के साथ एक भीषण मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए हैं

श्रीनगर। कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में कल देर रात सुरक्षा बलों के साथ एक भीषण मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए हैं। ये दोनों विदेशी प्रतीत होते हैं और अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के हंदवारा के करालगुंड लांगाते के जंगलों में सुरक्षा बल नियमित गश्त पर थे अौर इसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचलित हथियारों से हमला कर दिया। सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया ।
इसके बाद अासपास के शिविरों के अतिरिक्त सुरक्षा बलों काे मौके पर भेजा गया और और दोनों तरफ से काफी देर तक गोलाबारी होती रही जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। इनके शव आज सुबह बरामद किए गए और मुठभेड स्थल से भारी मात्रा में हथियार एवं अन्य साम्रगी मिली है।
माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में और भी आतंकवादी छिपे हो सकते हैं जिनकी तलाश में सघन जांच अभियान छेड़ दिया गया है।


