जम्मू-कश्मीर :हथियार लेकर फरार एसपीओ पर दो लाख का ईनाम
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर से शुक्रवार को एक विधायक के निवास से सात स्वचालित हथियारों के साथ फरार एक विशेष पुलिस अधिकारी(एसपीओ) आदिल बशीर शेख के बारे में सूचना देने पर दो लाख रुपये का ईनाम घोषित

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर से शुक्रवार को एक विधायक के निवास से सात स्वचालित हथियारों के साथ फरार एक विशेष पुलिस अधिकारी(एसपीओ) आदिल बशीर शेख के बारे में सूचना देने पर दो लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है।
सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जाइनपोरा निवासी फरार एसपीओ को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और कई जगह नाके लगाये।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरार एसपीओ की गिरफ्तारी तथा उससे हथियार बरामद करने के मद्देनजर उसके बारे में सूचना देने पर दो लाख रुपये ईनाम की घोषणा की गयी है।
राज्य में आतंकवादियों की धमकी देने के बाद कुछ एसपीओ के इस्तीफे की रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्र सरकार ने एसपीओ के वेतन में वृद्धि की घोषणा की थी। इसके दो दिन बाद ही यह घटना घटी है।
प्रवक्ता ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वाची विधानसभा क्षेत्र के विधायक एजाज अहमद मीर के एसपीओ ने राजबाग थाना से संपर्क किया और बताया कि विधायक के यहां जवाहिर नगर स्थित आवास से सात एसपीओ के हथियार गायब है। बाद में बताया गया कि विधायक का एक लाइसेंसी पिस्तौल भी गायब है।
प्रवक्ता ने बताया कि एसपीओ आदिल पर हथियारों को गायब करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।


