Begin typing your search above and press return to search.
जम्मू-कश्मीर: राज्य से बाहर के छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज राज्य से बाहर पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज राज्य से बाहर पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये।
शोपियां के पुलिस अधीक्षक संदीप चौधरी ने ट्वीट कर बताया कि शोपियां, बारामुला और गंदेरबल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों ने छात्रों के लिए जिले अनुसार व्हाट्स एप और ट्विटर हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य के बाहर पढ़ रहे शोपियां के छात्र किसी भी आपात स्थिति में 9469200024 और 01933261891 नंबर पर अपनी परेशानी बता सकते हैं।
इसके अलावा गंदेरबल के पुलिस अधीक्षक ने ट्वीट कर बताया कि इस जिले के छात्र 9906380500 और 01942416564 और बारामुला निवासी छात्र 9596767703, 9596767768 इन नंबर पर किसी भी सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं।
Next Story


