जम्मू -कश्मीर पर्यटन विभाग का सलमान ने आभार जताया
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने मंगलवार को फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग में सहयोग देने के लिए जम्मू एवं कश्मीर पर्यटन विभाग का आभार जताया

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने मंगलवार को फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग में सहयोग देने के लिए जम्मू एवं कश्मीर पर्यटन विभाग का आभार जताया। सलमान और उनकी फिल्म की टीम ने जम्मू एवं कश्मीर के सोनमर्ग में दो दिनों तक फिल्म की शूटिंग की थी।
यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी।
सलमान ने सोनमर्ग से अपनी सह-कलाकार जैकलिन फर्नाडीस के साथ खुद की एक तस्वीर के साझा कर ट्वीट कर कहा, "'रेस 3' को सहयोग देने के लिए जम्मू एवं कश्मीर पर्यटन विभाग का आभार, अद्भुत अनुभव रहा।"
Thank you #Jammu & #Kashmir tourism for all the support and the wonderful experience for #Race3 .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 12, 2018
#Race3 #Race3ThisEid pic.twitter.com/jihoiztDkF
सोनमर्ग में दूसरी बार सलमान का स्वागत किया गया। उन्होंने आखिरी बार कबीर खान की ब्लॉकबस्टर 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के लिए सोनमार्ग में रात बिताई थी।


