जम्मू एवं कश्मीर: सीआरपीएफ शिविर में तीसरे आतंकवादी का शव बरामद
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने सीआरपीएफ शिविर पर हुए हमले के बाद सोमवार को तीसरे आतंकवादी का शव बरामद किया

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने सीआरपीएफ शिविर पर हुए हमले के बाद सोमवार को तीसरे आतंकवादी का शव बरामद किया।
Two of the militants killed yesterday are from this region, one killed today is a foreign militant: CRPF Special DG (J&K zone) SN Srivastava on #PulwamaAttack pic.twitter.com/SzTsBDGp82
— ANI (@ANI) January 1, 2018
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "लेथपोरा मुठभेड़ स्थल पर शव बरामद किए जाने के बाद तलाशी अभियान समाप्त हो गया।"
#WATCH Live from Srinagar: CRPF Special DG (J&K zone) SN Srivastava addresses the media over #Pulwama terror attack https://t.co/o10ScXesjt
— ANI (@ANI) January 1, 2018
जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) के दो स्थानीय आतंकवादियों का रविवार को उस समय मार गिराया गया था, जब तीन आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश किया, जिसके बाद शुरू हुई भीषण मुठभेड़ लगभग 12 घंटों तक चली।
पुलिस ने बताया कि तीसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के पांच जवान भी शहीद हो गए थे।
पुलवामा जिले में रविवार को निलंबित की गई इंटरनेट सेवा को अभी बहाल नहीं किया गया है।


