Begin typing your search above and press return to search.
जम्मू-कश्मीर में इस साल के सबसे अधिक 210 कोरोना मामले सामने आए
जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को 210 नए कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं। इस वर्ष यहां शुक्रवार को एक ही दिन में सबसे अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को 210 नए कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं। इस वर्ष यहां शुक्रवार को एक ही दिन में सबसे अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 129,413 तक पहुंच चुकी है। एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया है कि 210 नए मामलों में से 41 जम्मू संभाग से और 169 कश्मीर संभाग से सामने आए हैं, जबकि 121 रोगियों को विभिन्न अस्पतालों से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।
अब तक जम्मू एवं कश्मीर में 125,748 रोगी कोरोना संक्रमण से निजात पा चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर में कोविड की वजह से अभी तक 1,984 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
यहां सक्रिय (एक्टिव) मामलों की संख्या 1,681 है, जिनमें से 412 जम्मू संभाग से और 1,269 कश्मीर संभाग से हैं।
Next Story


