जम्मू-कश्मीर पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझाई लूट की गुत्थी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को महज 24 घंटे में डकैती के एक मामले सुलझाने का दावा किया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को महज 24 घंटे में डकैती के एक मामले सुलझाने का दावा किया। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में बडगाम जिले में अपराध में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की नकदी बरामद कर ली गयी है।
पुलिस ने बताया कि 18 दिसंबर को चादूरा थाने को नौपोरा चदूरा निवासी शाकिर बशीर की ओर से लिखित शिकायत मिली थी कि वह अपने भाई वाहिद अहमद शेरगोजरी के साथ अपने ऑटो लोड कैरियर में श्रीनगर से लौट रहा था। बशीर ने बताया कि बड़ीपोरा चदूरा पहुंचने पर, एक लोड कैरियर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने अपने ऑटो लोड कैरियर को रोका और उन पर (बशीर पर) हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए।
हमलावरों/लुटेरों ने लोड कैरियर के चालक से 20 हजार रुपए नकद छीन लिए और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में चदूरा थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने विभिन्न सुरागों पर काम करते हुए, संदिग्ध वाहन का विवरण प्राप्त किया और अपराध में शामिल सभी तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफल रही और उनके कब्जे से लूट का माल बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान चरार-ए-शरीफ निवासी नासिर हुसैन, मोहम्मद सलीम और इरफान अली के रूप में हुई है। मामले की आगे की जांच जारी है


