जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 6 युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल होने से रोका
जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में छह युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल होने से रोका

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में छह युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल होने से रोका। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कई छापेमारी के बाद अवंतीपोरा पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ कर्मियों के साथ मिलकर छह युवाओं को गिरफ्तार किया, जो आतंकवादी गिरोह में शामिल होने की योजना बना रहे थे।
छह युवकों की पहचान त्राल के आकिब अहमद डोबी, त्राल-ए-पायीन के मुफीज अहमद जरगर, तकिया गुलाब बाग त्राल के सैफुल्ला अहमद शाह, अमलार त्राल के लियाकत अहमद खांडे उर्फ अमीर, चेरसू अवंतीपोरा के शोएब अहमद भट और त्राल-ए-बाला से बिलाल अहमद जाबू के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा, " युवकों को आतंकवादियों और उनके सहयोगियों ने आतंकी रैंकों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गुमराह युवाओं को पाकिस्तान स्थित स्वयंभू आतंकवादी कमांडरों द्वारा आतंकवाद में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया था।


