जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड शुरू
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज चलाये गये घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड शुरू हो गयी

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज चलाये गये घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड शुरू हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
इस बीच जिला अधिकारी ने कुपवाडा में एहतियात के तौर पर शैक्षणिक संस्थानों में कक्षा स्थगित करने और मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिये हैं।
सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना के जवानों, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने तड़के दो बजकर 30 मिनट पर उत्तर कश्मीर के कुपवाडा जिले के शाहतगुंड हंदवाडा गांव में यह अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए यहां आने जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया और जब सुरक्षा बल गांव में छिपे आतंकवादियों की ओर बढ़ रहे थे तो उन्होंने स्वचालित हथियार से उन पर गोलियां चला दी। सुरक्षा बलों ने भी इसका जोरदार जवाब दिया और दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गयी। सुरक्षा बलों की कार्रवाई का विराेध करने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोेग घटनास्थल पर जमा हो विरोध प्रदर्शन करने लगे।
सूत्रों ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। इस बीच सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।


