पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी,एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलाें और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलाें और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू ,एक आतंकी ढेर ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने पुलवामा जिले के बद्रवान में आज सुबह एक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।
सुरक्षाबल के जवान अभियान के दौरान जब एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी। बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी इलाके में छिपे हुए हैं।
सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मुठभेड़ स्थल पर भेज दिया गया है। अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।


