जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में जवान के ऊपर पेड़ गिरने से मृत्यु
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के निकट सेना के एक जवान के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मृत्यु

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के निकट सेना के एक जवान के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मृत्यु हो गई ।
रक्षा मंत्रालय प्रवक्ता ने इस हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लों, जीओसी चिनार कोर और सभी रैंकों ने मृतक जवान को आज श्रद्धांजलि अर्पित की ।
प्रवक्ता ने कहा कि मृतक का नाम नायक रमनदीप सिंह हैं और वह कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास एक गश्ती दल की अगुवाई कर रहे थे।
जवान के ऊपर अचानक पेड़ गिरने से वह बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां जवान ने दम तोड़ दिया।
मृतक जवान की उम्र 35 वर्ष थी और वह 2002 में सेना में शामिल हुआ। जवान पंजाब के संगरुर जिले के धुरी तहसील के टिब्बा गांव का रहने वाला था। उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।
प्रवक्ता ने कहा कि जवान का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उसके गृह नगर ले भेजा गया है जहां पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ उसकी अंत्येष्टि की जायेगी।


