जम्मू-कश्मीर: बीएसएफ ने पाकिस्तान के घुसपैठिए को मार गिराया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से जम्मू एवं कश्मीर में घुसने की ताक में लगे आतंकियों की एक और साजिश को नाकाम करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया

जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से जम्मू एवं कश्मीर में घुसने की ताक में लगे आतंकियों की एक और साजिश को नाकाम करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, "सुबह करीब 5:45 पर अर्निया सेक्टर में निकोवाल सीमा चौकी के समीप सतर्क जवानों ने दो से तीन लोगों की संदिग्ध गतिविधियां पाईं।"
उन्होंने कहा, "घुसपैठियों को हमने चुनौती दी और गोलियां चलाईं, नतीजन एक घुसपैठी मारा गया। अन्य घुसपैठिए वापस पाकिस्तान भाग निकले।"
Our BSF soldier was deployed on forward duty point when Pakistan's siphon shot hit him yesterday. Border Security Force gave a solid response in which Pakistan's infrastructure, solar panel & weapons were damaged. Their posts suffered major loss: Ramawtar, IG BSF Jammu pic.twitter.com/NWH1APmJN0
— ANI (@ANI) January 4, 2018
सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों ने दावा किया कि बुधवार शाम को दो पाकिस्तानी चौकियों को भी नष्ट कर दिया गया।
सांबा में बुधवार को बीएसएफ के एक हवालदार की पाकिस्तानी गोलीबारी में मौत हो गई थी जिसके बाद बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच भारी गोलीबारी हुई थी।
Jammu: J&K's Director General of Police SP Vaid, pays last respects to BSF Head Constable RP Hazra who lost life, yesterday, in ceasefire violation by Pakistan in J&K's Samba Sector. pic.twitter.com/6kZc3pWVW5
— ANI (@ANI) January 4, 2018


