Begin typing your search above and press return to search.
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम जिले में आतंकवादियों के खिलाफ सेना का तलाशी अभियान जारी
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के जंगल में छिपे अातंकवादियों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों का खोजी अभियान आज भी जारी है

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के जंगल में छिपे अातंकवादियों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों का खोजी अभियान आज भी जारी है। सोमवार शाम को एक मुठभेड में यहां एक आतंकवादी मारा गया था और एक जवान शहीद हो गया था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उपरी क्षेत्रों में बर्फीली हवाओं और बारिश की परवाह किए बगैर सुरक्षा बल इस अभियान को चला रहे हैं । माना जा रहा है कि यहां अभी भी कईं आतंकवादी छिपे हुए हैं। सेना ने कल दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।
सूत्रों ने बताया कि घने जंगलों में विभिन्न दिशाआें से आतंकवादियों की तलाश में यह अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान को रात को बंद कर दिया जाता है। सुरक्षा बलों को इस अाशय की सूचना मिली थी कि इन जंगलों में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्करे तैयबा के आतंकवादी छिपे हुए हैं।
Next Story


