Top
Begin typing your search above and press return to search.

जम्मू - कश्मीर : अनंतनाग में 6 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान 

जम्मू एवं कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में शाम 6 बजे तक सिर्फ 9.79 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ

जम्मू - कश्मीर : अनंतनाग में 6 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान 
X

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में आज शाम 6 बजे तक सिर्फ 9.79 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि कुलगाम जिले में अपराह्न एक बजे तक 6.7 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ, जहां चार क्षेत्रों नूराबाद, देवसर, कुलगाम और होमशालीबाग में मतदान हो रहा है।

एक अधिकारी ने कहा कि नूराबाद और देवसर दोनों क्षेत्रों में 11,000 से अधिक मतदाताओं ने वोट किया, जबकि होमशालीबाग में 591 और कुलगाम में अपराह्न दो बजे तक 1,313 मतदाताओं ने मतदान किया।

कुलगाम जिले में चार स्थानों पर सुरक्षा बलों और पथराव कर रहे लोगों के बीच झड़पें हुईं, जो मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रहे थे।

सुरक्षा बलों ने पथराव करने वालों को तितर-बितर करने के लिए पैलेट गन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। रपटों में कहा गया है कि इन झड़पों के दौरान चार प्रदर्शनकारी घायल हो गए।

कुलगाम जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों नूराबाद, देवसर, कुलगाम और होमशालीबाग में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ।

होमशालीबाग के लारम मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी के चलते मतदान में 40 मिनट की देरी हुई।

244 स्थानों पर कुल 433 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

जिले में 3,45,486 मतदाता हैं। उधमपुर, जम्मू और दिल्ली में 3,000 से अधिक प्रवासी मतदाताओं के लिए 21 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

एहतियात के तौर पर दक्षिण कश्मीर के इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

बारामूला और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं भी दिनभर के लिए बंद हैं।

इस लोकसभा क्षेत्र में 18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के हसन मसूदी (सेवानिवृत्त न्यायाधीश) के बीच है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यहां से सोफी यूसुफ और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) ने जफर अली को उम्मीदवार बनाया है। निर्दलीय उम्मीदवार रिदवाना सनम इस सीट पर एकमात्र महिला दावेदार हैं।

राज्य के चुनावी इतिहास में पहली बार राज्य के बाहर का कोई व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है और वह हैं उत्तर प्रदेश के शम्स ख्वाजा।

मतदान शाम चार बजे संपन्न होगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it