Begin typing your search above and press return to search.
जम्मू: एअर इंडिया के विमान का टायर फटा, यात्री सुरक्षित
एअर इंडिया के एक विमान का टायर आज जम्मू हवाईअड्डे पर उतरते समय फट गया। उडान संख्या एआई 821 पर सवार सभी 134 यात्री सुरक्षित हैं
नयी दिल्ली। एअर इंडिया के एक विमान का टायर आज जम्मू हवाईअड्डे पर उतरते समय फट गया। उडान संख्या एआई 821 पर सवार सभी 134 यात्री सुरक्षित हैं । एअर इंडिया के प्रवक्ता ने यहां बताया कि इस विमान ने पूर्वाह्न 11 बजे दिल्ली से उडान भरी थी ।
जम्मू हवाई अड्डे पर उतरते समय दोपहर बाद करीब सवा बारह इसका टायर फट गया लेकिन यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा हादसा होने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से नीचे उतार लिया गया ।
Next Story


