जामिया ने लॉकडाउन के दौरान पीएचडी और एमफिल की ऑनलाइन परीक्षाएं लीं
जामिया मिलिया इस्लामिया बड़े पैमाने पर सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल और वर्चुअल माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों की परीक्षाएं ले रहा है

नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया बड़े पैमाने पर सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल और वर्चुअल माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों की परीक्षाएं ले रहा है। विश्वविद्यालय ने फिलहाल एमफिल, एम टेक और पीएचडी छात्रों की परीक्षाएं ली हैं। जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर के दिशानिर्देश पर ऑनलाइन शिक्षण और अन्य गतिविधियां शुरू हुईं। उन्होंने कोविड -19 महामारी के चलते पढ़ाई और उससे जुड़े अन्य कार्यो का नुकसान बचाने के लिए आईटी तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया है।
जामिया मिलिया प्रशासन ने कहा "विश्वविद्यालय मौखिक परीक्षाएं ले रहा है और पीएचडी प्री सबमिशन के काम जारी रखे हुए है। जामिया देश के उन संस्थानों में शामिल है, जिसने एमफिल और पीएचडी वाइवा वोसी ऑनलाइन शुरू किया है।"
जामिया प्रशासन के मुताबिक कोविड -19 महामारी की वजह से जब से कक्षाओं में पढ़ाई का काम रूकी है, तब से विश्वविद्यालय ने 76 पीएचडी , 5 पीएचडी प्री सबमिशन, 1 एमफिल और पीएचडी वाइवा वोसी, 6 एमफिल वाइवा वोसी और 2 एम.टेक वाइवा वोसी का आयोजन किया है।
जामिया में पीएचडी, पीएचडी प्री सबमिशन, एमफिल और एम.टेक के छात्रों के लिए वाइवा वोसी का आयोजन गूगल मीट पर किया जा रहा है। यहां आयोजित होने वाले सभी वाइवा वोसी रिकॉर्ड किए गए हैं, ताकि बाद में इनका सन्दर्भ के तौर उपयोग हो सके।
ऑनलाइन वाइवा वोसी 11 जून, 2020 से शुरू हुआ और जामिया का सेंटर फॉर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (सीआईटी) इनके संचालन की सुविधाएं मुहैया करा रहा है। इसके अलावा सीआईटी ने दर्जनों वेबिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रम, सीएएस के तहत चयन समितियों, वित्त समिति की बैठकों, कार्यकारी समिति की बैठकों और विश्वविद्यालय की अन्य महत्वपूर्ण आधिकारिक बैठकों के आयोजन में भी मदद की है।


