जामिया के छात्रों ने एनआरसी, दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाए
जामिया मिलिया इस्लामिया में हिंसा भड़कने के एक दिन बाद इसके छात्रों ने सोमवार को सड़कों पर उतरकर दिल्ली पुलिस व नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ नारे लगाए

नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया में हिंसा भड़कने के एक दिन बाद इसके छात्रों ने सोमवार को सड़कों पर उतरकर दिल्ली पुलिस व नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ नारे लगाए। छात्राओं ने जामिया परिसर के बाहर आजादी के नारे लगाए। वे अपने हाथों में तख्तियां लिए हुई थीं, जिस पर 'नो एनआरसी, नो सीएए' लिखा था।
छात्रों ने रविवार को पुलिस की कार्रवाई को लेकर नारे लगाए। छात्रों ने 'एनआरसी से आजादी, दिल्ली पुलिस से आजादी, हमको चाहिए आजादी' के नारे लगाए थे।
प्रदर्शनकारियों ने दोनों तरफ की सड़कों पर कब्जा कर लिया। समय के साथ उनकी संख्या बढ़ती गई। इसमें स्थानीय विधायक अमानतुउल्ला खान व स्वराज पार्टी के प्रमुख योगेंद्र यादव व अन्य नेता भी शामिल हो गए।
छात्रों ने पुलिस पर जामिया परिसर में जबरन घुसने और छात्र-छात्राओं को पीटने व लाइब्रेरी में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया।


