द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के लिए पाकिस्तान जाएंगे अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस
अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए पाकिस्तान जाएंगे

इस्लामाबाद। अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए पाकिस्तान जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैजल ने हालांकि, इस दौरे के बारे में किसी निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया।
विदेश मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने पिछले सप्ताह कहा था कि यह दौरा तीन दिसंबर को हो सकता है। फैजल ने गुरुवार को इस्लामाबाद में अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि मैटिस का यह दौरा दोनों देशों के बीच सतत वार्ता का हिस्सा होगा।
उन्होंने कहा, "इससे यह स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि दोनों देशों के बीच धारणाओं को लेकर अंतर दूर करने के लिए वार्ता जारी है। हम अमेरिका के साथ अपने द्विपक्षीय संबधों को सकारात्मक और सहयोगी तरीके से आगे ले जाने के लिए आम आधार तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।"
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अगस्त में दक्षिण एशिया को लेकर अमेरिकी नीति के ऐलान के संदर्भ में प्रवक्ता ने बताया, "दोनों पक्षों के बीच मतों को समझने और धारणाओं को लेकर मतभेद था।"
उन्होंने कहा कि इस साल संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के बीच बैठक से वार्ता शुरू हुई।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने भी वाशिंगटन में अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात की थी। इसके बाद टिलरसन अक्टूबर में पाकिस्तान गए थे।


