Begin typing your search above and press return to search.
चिकित्सा के क्षेत्र में जेम्स एलिसन और तासुकु होंजो को मिला नोबल पुरस्कार
चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अमेरिका के जेम्स पी एलिसन और जापान के तोसुकु होंजो को वर्ष 2018 के मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की आज घोषणा की गयी

स्कॉटहोम। चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अमेरिका के जेम्स पी एलिसन और जापान के तोसुकु होंजो को वर्ष 2018 के मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की सोमवार को आजकी गयी। इस वर्ष के दिये जाने वाले नोबल पुरस्करों की यह पहली घोषणा है।
एलिसन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्साॅस और होंजो जापान की क्योटो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं। दोनों वैज्ञानिकों ने कैंसर के इलाज में नयी पद्धति इजाद की है जो इलाज के दौरान रोगी की प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ने वाले विपरीत असर से रोकने से संबंधित है। उन्हें स्वीडन के कारोलिन्सका इंस्टीट्यूट ने बयान जारी करके बताया कि दाेनों को 90 लाख क्रोना (10 लाख डॉलर) दिए पुरस्कार स्वरूप दिये जाएंगे।
Next Story


