जमाल खशोगी की मंगेतर को तुर्की सरकार ने दी पुलिस सुरक्षा
तुर्की सरकार ने वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार और सऊदी अरब के नागरिक जमाल खशोगी की मंगेतर हेतिस सेनगिज को हर समय पुलिस सुरक्षा प्रदान की है। संवाद समिति अनादोलु ने आज यह जानकारी दी है

इस्तामबुल। तुर्की सरकार ने वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार और सऊदी अरब के नागरिक जमाल खशोगी की मंगेतर हेतिस सेनगिज को हर समय पुलिस सुरक्षा प्रदान की है। संवाद समिति अनादोलु ने आज यह जानकारी दी है।
अनादोलु ने नाम गुप्त रखते हुए एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि इस्तामबुल के गवर्नर कार्यालय की तरफ से आए एक निर्णय के बाद पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। यह महिला तुर्की की नागरिक है और शोध कार्य कर रही है।
इस आदेश के तहत इस्तामबुल पुलिस उसे 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करेगी। इस बीच तुर्की में सऊदी दूतावास के बाहर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों का जमावड़ा लगा हुआ है जो जमाल खशोगी की मौत से जुड़ी जानकारी लेने के लिए जमा हैं।
गाैरतलब है कि सऊदी अरब के अधिकारिया ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की है कि दूतावास के अधिकारियों के साथ हुई बहस के दौरान हुई हाथापाई में जमाल खशोगी की मौत हो गई थी। यह घटना दो अक्टूबर की है जब जमाल दूतावास के भीतर अपनी शादी से संबंधित कुछ पेपर लेने गया था और उसकी मंगेतर बाहर खड़ी उसका इंतजार कर रही थी।


