कारोबारी को गोली मारने के विरोध में लगाया जाम
हार्डवेयर कारोबारी को गोली मारने वाले बदमाश मौके से हंसते हुए फरार हो गए थे
नोएडा। हार्डवेयर कारोबारी को गोली मारने वाले बदमाश मौके से हंसते हुए फरार हो गए थे। घटना के समय दो बदमाश कारोबारी से बैग छिनने की कोशिश कर रहे थे। कारोबारी ने जब बैग नहीं छोड़ा तो एक बदमाश ने उनके सिर में गोली मार दी। आरोपी बदमाश कुछ दूरी पर खड़े तीसरे साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गए। कारोबारी के बगल के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना की पूरी वारदात कैद हो गई है। कोतवाली सेकटर 49 पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
फर्स्ट फ्लोर पर बालकनी पर खड़े युवक ने देखा बदमाशों को
तनीषा ने बताया कि बगल के घर में पीजी है। पीजी अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर घटना के समय एक युवक खड़ा था। युवक के मुताबिक सोमवार रात करीब 9:30 बजे एक बाइक सवार तीन युवक सेक्टर-50 डी-98 के आगे जाकर यू टर्न के पास खड़े हो गए। कुछ देर बाद यादराम गर्ग कार लेकर वहां पहुंचे। जब वह कार पार्क कर घर की तरफ जा रहे थे। तभी दो बदमाशों ने उनसे बैग छीनने लगे। बैग नहीं देने पर एक बदमाश ने उनके सिर में गोली मार दी। घटना के देखकर युवक ने शोर मचाया तो लोगों के जमा होने से पहले तीनों बदमाश बाइक पर बैठकर निकले। तनीषा ने बताया कि बगल वाले डी 99 में बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। बदमाशों के चेहरे साफ नहीं आ रहे है। फुटेज में एक बदमाश गोली मारने के बाद हसंता हुआ दिख रहा है। तनीष ने पिता की किसी से रंजिश नहीं होने की बात कही है।
गोली लगने ब्रेन में बना गया था बड़ा क्लॉट
नियो अस्पताल में यादराम गर्ग की सर्जरी करने वाले डॉ. अनिल धर ने बताया है कि गोली मरीज के सिर ही हड्डी को तोड़ते हुए निकल गई थी। जिसके चलते सिर की हड्डी के टुकड़े उनके ब्रेन में घुस गए थे। इस वजह से उनके ब्रेन में काफी बड़ा खून का क्लॉट बन गया था। रात में ही सर्जरी करके ब्रेन में घुसी हड्डियों को निकाल करके क्लॉट को साफ किया गया है। अभी वह वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत गंभीर है।
कारोबारी को गोली मारने के विरोध में लगाया जाम
सेक्टर-50 सोमवार को हार्डवेयर कारोबारी की घर के पास ही बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने के विरोध में नोएडा के कारोबारियों ने मंगलवार दिनभर जगह-जगह हंगामा किया। नाराज व्यापारियों ने पहले तो सेक्टर-19 में जाम लगा दिया और बाद में बीएसएनएल चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बीएसएनएल चौराहे पर जाम लग गया, जिससे लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर में तेज धूप के बीच लोगों को घंटो सड़क पर खड़ा रहना पड़ा। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस की सुस्ती के कारण ही बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।


