24 घंटे के आश्वासन पर खुला जाम, पीड़ित परिवार नें लगाई न्याय की गुहार
एसडीएम सीओ प्रभारी के समझाने पर माने परिजन

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर। जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद नगर के मोहल्ला पाठक पूर्व निवासी बब्लू के लगी गोली में मौत के बाद लगायागुस्साए लोगो नें लगाया जाम, एसडीएम सीओ प्रभारी के 24 घंटे में सभी आरोपियों के पकड़ने पर खोला जाम।
हम बता दें क़ी कल करीब 5 बजे सायं कुछ अज्ञात बाईक सवार लोगो नें मौहल्ला पाठक पूर्व निवासी विपुल उर्फ़ बब्लू कों घर से कुछ हीं दूरी पर विमला टाकीज के समीप गोली मार दीं थीं। बब्लू क़ी देर रात उपचार के दौरान मौत हों गई।
आज सुबह गुस्साए लोगो नें बब्लू के शव कों आहार रोड पर रख लम्बा जाम लगा दिया। सभी लोग अलाधिकारिओ कों मौके पर बुलाने व आरोपियों कों जल्द पकड़ने क़ी मांग कर रहें थे।
मौके पर पहुंचे एसडीएम नवीन कुमार व पुलिस क्षेत्रधिकारी अन्वीता उपाध्याय नें समझा बुझाकर शांत किया । सड़क जाम कर रहें लोगो कों शांत करते हुये बाकी सभी आरोपियों कों 24 घंटे में पकड़ने के आश्वासन पर शांत हुये। मृतक बब्लू के परिजन सभी पहुंचे अलाधिकारियो से न्याय क़ी गुहार लगा रहें थें।
एसडीएम नवीन कुमार नें कहा कि किसी भी आरोपियों कों बक्शा जायेगा।सीओ अन्वीता उपाध्याय नें कहा कि आरोपियों कि धरपकड़ के लिये पुलिस टिम लगातार दबिश दें रहीं समय उपरांत हीं सभी कों पकड़ा जायेगा।
कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार नें मृतक बब्लू क़ी माँ कों अपने गले से लगा अश्वश्त करते हुये कहा कि सभी आरोपियों कों समय से पहले हीं पकड़ा जायेगा । मौके पर पहुंचे अधिकारीयों के समझाने पर गुस्साए लोगो नें जाम खोलते हुये,सभी मृतक बब्लू के पार्थिव शरीर कों लेकर अंतिम संस्कार के चले गयें।
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल के नमूने हुए लिए।


